डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय और डॉक्टर अमित शर्मा की नवाचारी पहल से आयोजित हुई एसआईआर कार्यशाला
उड़ान: आईसीटी विंग ने कराया एक दिवसीय आयोजन
बरेली। एडी बेसिक, डीआईओएस, बरेली डॉक्टर अजीत कुमार, बीएसए डॉ. विनीता और बीईओ फरीदपुर शीश पाल सिंह के निर्देशन में इंग्लिश मीडियम कंपोजिट निपुण स्कूल नवादा बिलसंडी में एसआईआर व संविधान दिवस पर स्मार्ट वर्कशॉप का आयोजन
उड़ान: आईसीटी विंग द्वारा कराया गया। आईसीटी विंग के इंचार्ज, राज्य पुरस्कृत शिक्षक, राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डॉ. अमित शर्मा ने विद्यार्थियों को स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) अर्थात विशेष गहन पुनरीक्षण, भारत के संविधान और संविधान दिवस आदि के विषय में विस्तार से बताया और विद्यार्थियों की भाषण प्रतियोगिता व क्विज कंपटीशन भी आयोजित कराया। प्रज्ञन्य शर्मा, नैंसी, ईशानी पाठक, प्रियांशी, अनामिका, आदित्य, रिंकू, हर्षित, अरुन, रुचि, विवेक आदि ने सक्रिय प्रतिभाग किया इस अवसर पर शिक्षक डॉ. अखिलेश उपाध्याय, प्रीति यादव, अश्वकुमारी, ज्योति यादव, सुनीता त्रिपाठी,संदेश सिंह, नीरज, अनीता सहित सभी शिक्षक, विद्यार्थी एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।
