आजमगढ़ – आज़मगढ़ में राज्य आवासीय विश्वविद्यालय की मांग जुनून का रूप ले चुकी है। इसके लिये जनपवासी आगामी चुनाव में मत बहिष्कार फैसला करने में नहीं करेंगे।” यह संकल्प मेंहनगर के युवाओं व बुद्धिजीवीयों ने दोहराया है । साथ ही मेंहनगर के विधायक कल्पनाथ पासवान और तहसीलदार ओ0पी0त्रिपाठी को विश्वविद्यालय की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। मेंहनगर स्थित लखराव पोखरे मोड़ पर छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने विश्वविद्यालय की मांग को लेकर प्रदर्शन व नारेबाजी की। विधायक कल्पनाथ पासवान ने भी तत्काल मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जनपद में विश्वविद्यालय की आवश्यकता पर बल देते हुए तत्काल इसकी स्थापना की मांग की। इस अवसर पर ऊंचेगांव के पूर्व प्रधान आद्या प्रसाद सिंह और कल्पनाथ सिंह ने लोगों को संकल्प दिलाया कि जब तक विश्वविद्यालय मिल नहीं जाता हम लोग वोट देने नहीं जायेंगे। सुपर कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर संतोष मौर्या ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिये लगातार उठ रही मांग को नजरअंदाज करने से जनपवासीयो में बहुत आक्रोश है यह आक्रोश मत बहिष्कार के रूप में सामने आ रहा है। छात्र नेता गंगा प्रसाद त्यागी ने युवाओं का आह्वान किया कि हमें कमर कसके खड़ा होना है और अपने भावी पीढ़ी के लिये सरकार से विश्वविद्यालय लेकर रहना है।
इस अवसर पर अरविंद सिंह, अमित सिंह, संतोष मौर्य, विजेंद्र चौहान, दिनेश मौर्य, रामप्रवेश चौहान, सम्पत राजभर, राजबहादुर सिंह, रामप्यारे यादव लेखपाल, संदीप कुमार, विद्या भारती, विक्की, खुशबू, निहारिका आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़