वैशाली/बिहार- सहदेई प्रखंड एवं आस पास के लोगों को अब शहर जैसी वेहतर स्वास्थ्य सुविधा गांव में 24 घंटे मिलेगी। तत्काल मरीजों का इलाज गांव में ही अस्पताल के खुल जाने से संभव हो गई है।
उक्त बातें सहदेई बाजार के महावीर चौक पर महावीर इमरजेंसी अस्पताल के उदघाटन करने के दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रेमलाल राय ने कही। उन्होंने कहा कि गांव से आधुनिक अस्पताल की दुरी अधिक रहने के कारण रोगियों को समय से इलाज नहीं हो पाता है और बीमारी अधिक फैल जाती थी।
अब क्षेत्र के बीमार लोगों का इलाज इस अस्पताल में कम खर्च में हो पाएगा। इस मौके पर
डा. नरेश राय ने बताया कि नर्सिंग होम में आत्यधुनिक उपकरणों के द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सक लोगों का इलाज करेंगे।
अस्पताल में अत्याधुनिक मशीन से ऑपरेशन एवं 24 घंटा आपातकालीन सेवा उपलब्ध है।
इस दौरान पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष सुरेश सुमन, टुनटुन राय, लोजपा नेता चंदन कुमार यादव, डा. जेके राय, डा. एसपी सिंह, पंकज कुमार पासवान के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।
– रत्नेश कुमार रत्न,वैशाली, बिहार
आस पास के लोगों को अब शहर जैसी वेहतर स्वास्थ्य सुविधाये 24 घंटे होंगी उपलब्ध
