पूँछ (झांसी) पूंछ थाना क्षेत्र में एक महिला अंधविश्वास की शिकार हो गई। तांत्रिक ने एक बीमारी का इलाज करने के बहाने उसके साथ बलात्कार किया। जिसकी पीड़िता की मां ने थाने की पुलिस से शिकायत करते हुए मामले से अवगत कराया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी लोगों के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर प्रताप डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दियाl
पूंछ थानान्तर्गत काशीपुरा में रहने वाली एक महिला की 26 वर्षीय बेटी एक बीमारी से ग्रासित है। जिसका काफी इलाज कराने के बाद भी वह ठीक नहीं हो रही थी। इसी बीच उसकी मेवालाल निवासी लुधयाई और तांत्रिक ज्ञान सिंह निवासी काशीपुरा से मुलाकात हुई। जिसने उसे ठीक करने के लिए पिछले दिनों तंत्र विद्या से सुधारने का वादा करते हुए घर बुलाया। जहां उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता ने घर आकर अपनी मां को इसके बारे में अवगत कराया। जिस पर पीड़िता की मां ने इसकी लिखित शिकायत थाने की पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सम्बधित धारा 376घ में मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट: दयाशंकर साहू