आस्था:पीपल के पेड़ में प्रकट हुए बालाजी भगवान

शाहजहांपुर – शहीदों की नगरी शाहजहांपुर में एक अनोखा वाकया सामने आया है. यहां एक पीपल के पेड़ की जड़ पर हनुमान जी की आकृति उभर आयी जिसे देखकर ग्रामीणों ने यहां पर पूजा पाठ और चढ़ावा चढ़ाना शुरू कर दिया है

मामला शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र के गांव लालपुर का है जहां राम निवास के घर के पास भुइहार बाबा का स्थान है और इस स्थान पर लगे पीपल के पेड़ की जड़ में अचानक हनुमान जी की प्रतिमा उभर आई जिसे देखकर ग्रामीण हैरत में पड़ गए जब वहां मौजूद भक्तो ने ध्यान से देखा तो बालाजी की प्रतिमा पीपल पेड़ साफ दिखाई पड़ रही थी फिर क्या था देखते ही देखते पूरा गांव पूजा पाठ करने के लिए उमड़ पड़ा तबसे सैकड़ों लोग सुबह आते हैं और यहां पर विधिवत रूप से पूजा अर्चना करते हैं. दीपक जलाने से लेकर आरती करने तक रीति यहां निभाई जाती है. लोगों की आस्था है कि यहां से जो भी मांगो वो मुराद पूरी होती है.

लालपुर गांव के लोगों की माने तो अचानक पीपल के पेड़ पर बालाजी की आकृति बन गई जिसे सभी भगवान का उपकार मान रहे हैं। लोगों की मानें तो उनके लिए ये किसी चमत्कार से कम नहीं ये सब भगवान की लीला है। ग्रामीण यहां तक कहते हैं कि बालाजी का हमारे गांव मे आहवान हुआ है। ग्रामीण अब बालाजी की आस्था से पीपल के पेड़ को देख रहे और कह रहे कि यहां बालाजी भगवान का मंदिर होना चाहिए। यहां काफी संख्या में ग्रामीण जुटे हैं और पूजा अर्चना का दौर जारी है।

अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *