ग़ाज़ीपुर – बीते 19 अक्टूबर को जमानिया के बरुईन में आसिफ की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने क्षेत्र के देवढ़ी गांव के पास तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अमरनाथ सिंह उर्फ छुन्ना, सुरेंद्र सिंह और विनोद गुप्ता हत्याकांड में शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि जामा तलाशी में अमरनाथ सिंह के कब्जे से एक लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद हुआ है जिसके द्वारा हत्या को अंजाम दिया गया था। पुलिस हत्याकांड के बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट