शाही/ बरेली। नगर पंचायत शाही क्षेत्र में आसरा योजना के तहत उन्नीस गरीब एवं आवासहीन लाभार्थियों को आशियाने की सौगात मिली है। एसडीएम राजेश चंद्र ने उन्नीस पात्रों को लाटरी पद्धति से मकान नंबर आवंटित किए गए। घर को स्वयं प्रयोग में लाने की नसीहत दी है। एक मकान के निर्माण पर करीब करीब 4.35 लाख रुपये की लागत आई है। आसरा योजना के अंतर्गत जिला नगरीय अभिकरण के निर्देशन में गरीब एवं आवासविहीन लोगों के लिए करीब 54 मकान तैयार कराए गए हैं। करीब 18 वर्ग मीटर में निर्मित मकान के निर्माण में 4.35 लाख रुपये की लागत आई है। इन मकानों के आवंटन के लिए पिछले दिनों 19 पात्रों की सूची तैयार की गई थी लेकिन भौतिक के बाद में इनमें से उन्नीस लाभार्थी पात्र पाए गए। आवंटन के समय परियोजना अधिकारी शैलेंद्र भूषण, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अतहर हुसैन, सीएनडीएस के जूनियर इंजीनियर हिमांशु सक्सेना, लाभार्थी तथा नगर पंचायत के कर्मचारी व लेखपाल मोरपाल उपस्थित रहे। इसके पश्चात नगर पंचायत के अंतर्गत आसरा योजना के तहत निर्मित भवनों का निरीक्षण किया। सीएनडीएस द्वारा पात्र व्यक्तियों को आवंटित मकानों में पुताई का कार्य कराया जा रहा है।।
– बरेली से कपिल यादव