आश्रम में स्थापित की गयी गणेश प्रतिमा:5 दिन चलेंगे कार्यक्रम

सीतापुर- जनपद सीतापुर के ब्लॉक रेउसा में मेन चौराहे पर स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मन्दिर एवं संत आश्रम में भव्य गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की गई जंहा पर पांच दिनों तक भजन व गणेश जी की वंदना तथा भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा तत्पश्चात कन्या भोज व भंडारा करने के बाद गणेश जी का विसर्जन किया जाएगा। बताते चले की रेउसा कस्बा के युवा लोगो ने हनुमान मन्दिर परिसर में पहली बार गणेश उत्सव करने के लिए मन बना लिया था कस्बा के युवा लोगो ने बताया की हम लोगो ने सोचा की इस साल से हम युवा लोग गणेश बप्पा को अपने रेउसा छेत्र में बुला कर ही रहेंगे तो हम लोगो ने श्री गणेश जी को बुला ही लिया जिससे हमारे व आस पास के लोग बहुत ही खुश ही नजर आ रहे है।
वंही महन्त बाबा श्री गंगा दास पुजारी जी का कहना है हमारे छेत्र की जनता खुशहाल रहे सुखी रहे सभी लोगो के ऊपर श्री गणेश जी का आशीर्वाद बना रहे।जिसमे युवा कमेटी के अध्यछ धर्मेन्द्र पोरवाल उपाध्यक्ष गुंजन यज्ञ सैनी व सत्यम यज्ञ सैनी कोषाध्यक्ष दिलीप पोरवाल व्यस्थापक प्रमोद श्रीवास्तव तथा कमेटी के सदस्य प्रशांत वर्मा,नवनीत प्रजापती, अमन श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव,अभिषेक मिश्रा, विराट पोरवाल,दीपू पोरवाल,बसंत रस्तोगी,दिनेश सैनी,रामचंद्र पोरवाल आदि लोग श्री गणपति बप्पा के स्थापना में सहयोग के भागीदार रहे।तथा मन्दिर परिसर व आस पास थाना रेउसा के पुलिस कर्मी भी देख रेख करते नजर आए।

रिपोर्टर-रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *