कटिहार/बिहार- देर शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल जी एवं आईटी सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक श्री मनन कृष्ण प्रदेश नेतृत्व एवं जिला नेतृत्व के द्वारा आशीष कुमार श्रीवास्तव को कटिहार जिले का आईटी एवं सोशल मीडिया सेल का जिला संयोजक का दायित्व दिए जाने की घोषणा की गई।
आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस दायित्व को मिलने से वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है उन्होंने कहा कि इस दायित्व को पार्टी एवं देश हित के लिए पूरी तन्मयता से निभाएंगे। इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए आईटी सेल की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है। बधाई देनेवालो में जिला अध्यक्ष लक्खी महतो, सत्तारूढ़ विधायक सह सचेतक तारकेश्वर प्रसाद, बिहार सरकार मंत्री विनोद सिंह, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल , पूर्व विधान पार्षद राजवंशी सिंह जी, निखिल कुमार चौधरी पूर्व केंद्रीय मंत्री , उपाध्यक्ष बब्बन झा, महामंत्री वीरेंद्र यादव, महामंत्री दिलीप बर्मा, छाया तिवारी, मंजू चंद्रवंशी, आफताब आलम, सिंदबाद हुसैन, रजनीश सिंह आशीष सिंह आकाश कुमार अनुज कुमार राकेश चौधरी, हितेश शर्मा सहित अन्य नेतागण थे |
अजय कुमार प्रसाद, कटिहार