कटिहार/बिहार- 10 अप्रैल को कटिहार बार अधिवक्ता संघ के विभिन्न पदों के चुनाव की प्रकिया हेतु आज नामांकन शुरू हुआ | इसी क्रम में अनेक अधिवक्ता के अपना अपना नामांकन आज बार संघ के कार्यालय में दायर किया | कार्यकारी सदस्य के हेतु अधिवक्ता आशीष कुमार ने अपना नामांकन दायर किया | बातचीत के क्रम में उन्होंने अपना पक्ष रखा और उन्होंने सभी अधिवक्ता से आग्रह किया की उन्हें कार्यकारी सदस्य के रूप में समर्थन दे और विजयी बनावे | कार्यकारी सदस्य के रूप में अपना विजन सभी के समक्ष रखा |
अजय कुमार प्रसाद की रिपोर्ट कटिहार से