आशिफ़ा को न्याय दिलाने के लिए कालीन नगरी की सड़कों पर उमड़ा जन सैलाब

भदोही- गत दिनों उन्नाव कठुवा एवं सासाराम में हुए रेप की घटनाओं को लेकर पूरे देश मे गुस्सा अपने चरम पर है। इसी क्रम में रविवार देर शाम भदोही अवेयरनेस एसोसिएशन की तरफ से नगर के अजीमुल्ला चौराहे से कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया। कैंडल मार्च में भदोही के हर वर्ग के लोग शामिल हो कर रोष प्रकट किया। कैंडल मार्च अजीमुल्ला चौराहे से प्रारंभ होकर लिप्पन तिराहा अहमद गंज गजिया होते हुए भदोही तहसील पहुंचा जहां पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम उप जिलाधिकारी को सौंपा गया। कैंडल मार्च में काफी संख्या में लोग अपने हांथो में स्लोगन लिखे तख्तियां व बैनर लेकर चल रहे थे।सौंपे गए पांच सूत्रीय मांग में बलात्कार की सजा तत्काल फांसी हो। छोटी बच्ची से लेकर महिलाओं तक छेड़छाड़ के मामले में कानून सख्त हो। जनता को कानून व्यवस्था पर विश्वास बढ़ाने के लिए गुनाहगारो को सख्त सजा दी जाए। बलात्कार के फैसले में देर न कि जाय। हर संस्था के अंदर बच्चियों की हिफाजत के लिए अच्छा इंतेजाम किया जाय। जम्मू काश्मीर के कठुआ और उन्नाव सासाराम की घटना से इंसानियत शर्मसार हो गई पूरे देश मे भय का माहौल पैदा हो गया। बच्चियां छात्र छात्राएं और महिलाएं अपने आपको असुरक्षित करने लगी। वहीं रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कालीन नगरी की सड़कों पर जनसैलाब निकल पड़ा। इस दौरान वरिष्ठ कालीन निर्यातक एवं समाजसेवी शमीम अंसारी ने कहा कि कठुआ जिले में 8 वर्षीय आशिफ़ा के साथ हुए दुराचार इंसानियत को तार तार कर देने वाली घटना है।कहा अगर सरकार व पुलिस प्रशासन आरोपियों के साथ कड़ी से कड़ी कार्रवाई नहीं की तो आने वाले समय में सरकार को जनता उखाड़ फेंकने का काम करेगी। वहीं वरिष्ठ कालीन निर्यातक एवं समाजसेवी इम्तियाज़ अंसारी ने कहा भाजपा सरकार में प्रदेश से लेकर देश तक आये दिन महिलाओ छात्राओं के साथ घटना घट रही है हद पार तो तब हो गई जब एक 8 वर्षीय मासूम आशिफा के साथ दुष्कर्म किया गया और बीजेपी की सरकार उसे गिरिफ्तार के बजाय बचाने में लग जाती है। वरिष्ठ कालीन निर्यातक एवं समाजसेवी ओमैर अंसारी ने कहा देश मे बलात्कार जैसी गंभीर घटना खुले आम हो रही है इसके बावजूद भी सरकार चुप बैठी है। सपा नेता महबूब बेग ने कहा कि अभी हाल ही में उन्नाव मे भाजपा के ही विधायक वह उनके भाई द्वारा एक महिला के साथ दुराचार किया गया और उसके पिता को मारपीट कर घायल कर दिया गया तो वह थाने में पहुंची पीड़िता के पिता ने जब पुलिस को तहरीर देना चाहा तो पुलिस पीड़िता के पिता को ही गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।राशिद एहसान जैद अंसारी आमिर इमान अल्तमश मोहम्मद आसिफ खालिद शबाब सिद्दीकी आबिद इमरान अर्शीयान अंसारी अरशद अली ने कहा की भाजपा की सरकार महिला सुरक्षा में पूरी तरह फेल है और कार्रवाई के जगह पीड़ितों पर ही प्रताड़ना की जा रही है जिसे हम सभी लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे और आने वाले समय में सड़क से संसद तक सरकार का विरोध कर महिलाओं की सुरक्षा हेतु एक विशेष कानून बनाने की मांग करेंगे। कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में महिला सुरक्षा के लिए कानून बनाने सहित बालिकाओं के साथ होने वाले दुराचार के आरोपी के खिलाफ फांसी की सजा की मांग किया इस अवसर पर कालीन निर्यातक आफ़ताब आलम अंसारी, सभासद गुलाम हुसैन संजरी शरद शर्मा, हामिद अंसारी, फैजान खां, इमरान हबीब, लियाक़त मंसूरी, टोनी मंसूरी, आफ़ताब मंसूरी, महताब अंसारी, इरशाद अंसारी गुड्डू , नज़ीर अंसारी, मो. आलम अबु लैस अंसारी, साबिर अली, वक़ार अहमद सहित काफी संख्या में भदोही की आवाम कैंडल मार्च निकाल विरोध प्रदर्शन किया।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *