बरेली। आशा कार्यकत्री एसोसिएशन के तत्वाधान मे जिलाध्यक्ष राम सिंह गंगवार के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। 15 ब्लॉकों की आशाओं की शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव की ड्यूटी लगी थी। जिसका अभी तक कोई भी भुगतान नही किया गया है। राम श्री गंगवार ने बताया कि आशाएं बड़ी मेहनत और लगन से काम करती है। कोरोना काल मे अपनी जान की परवाह न करके सभी से ड्यूटी निभाई है। जब पैसों की बात करते है तो 15 ब्लॉकों में भुगतान के नाम पर सारे अधिकारी आशाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते है। आशा बहनों की पोलिंग बूथ पर ड्यूटी लगाई गई। कोविड की ड्यूटी का पैसा भी अभी नहीं मिला है। ड्यूटी करने को आशा बहने तैयार है लेकिन उन्हें उसका पैसा भी मिलना चाहिए। राम श्री गंगवार ने कहा जिस तरीके से आशाओं से काम लिया जाएगा वह आगे भी काम करती रहेंगी। आशाओं ने कहा कि जब तक हमारा भुगतान नहीं हो जाएगा। वह कोई काम नहीं करेगी। क्यारा ब्लाक मे कोई आशा बात करती है तो उसे अभद्र भाषा का प्रयोग करते है। ज्ञापन देने वालो मे शिववती साहू, रामश्री गंगवार, दीपा, माया देवी, जय श्री गंगवार, ममता गौड़, विद्या देवी, रेनू, सीमा देवी, विमला सहित आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रही।।
बरेली से कपिल यादव