*जनपद मु0 नगर में आज अखिल भारतीय वैश्य महासभा की जिला महामंत्री की बेटी द्वारा तैयार किये गए कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचाव हेतु 500 मास्क जिला प्रशासन को सौंपे गए जिसकी जिले के आलाधिकारियों ने मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की है।
मुज़फ्फरनगर – आज जिलाधिकारी कार्यालय में अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा की जिला महामंत्री रोमा अग्रवाल अपनी बेटी के साथ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से मिलने पहुंची जहां उन्होंने जिलाधिकारी को बताया की उनकी बेटी आशना अग्रवाल ने अपने आसना फैशन स्टूडियो में घर पर ही 500 फेस मास्क बनाकर जरूरतमंदों के जिला प्रशासन को सौंपने की इच्छा जाहिर की और ये मास्क अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह ने सौंप दिए।
वहां मौजूद जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि फैशन डिजाइनर आसना द्वारा बनाए गए मास्क की क्वालिटी बहुत ही अच्छी है और उन्होंने आशना के इस कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।
इस मौके पर अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय मित्तल और आसना के पापा पंकज अग्रवाल , मम्मी रोमा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे l
यहां व्यापारी नेता संजय मित्तल ने कहा की कोरोना जैसी घातक बीमारी के चलते इसके दुश प्रभाव से बचने के लिए सभी को फेस मास्क अवश्य लगाना चाहिए ।
तथा लॉक डाउन का पालन करना चाहिए विशेष रुप से सोशल डिस्टेंस का पालन प्रत्येक व्यक्ति को अवश्य करना चाहिए तभी हम करोना वायरस महामारी से स्वयं को व् अपने परिवार को अपने नगर को अपने देश को बचा सकते हैं ।
अगर हमने इन सभी नियमों का पालन किया तो वह दिन दूर नहीं जब हम सब मिलकर इस कोराना वायरस को हरा देंगे ।।
रिपोर्ट भगत सिंह