आशनाई में हुई मां बेटी और बेटे की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या

मौके से मिला हसुआ व डंडा

बड़े बेटे के साथ पिता रहता था कई वर्षों से गांव में

मिर्जामुराद। राजातालाब थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर गांव में मां बेटी और बेटे का धारदार हथियार से गला रेत कर घर के अंदर मिली लाश। पुलिस जता रही है आशनाई का शक । प्राप्त जानकारी के अनुसार राजातालाब थाना क्षेत्र के जक्खिनी पुलिस चौकी अंतर्गत मिल्कीपुर गांव में राजातालाब जक्खिनी रोड पर मां रानी देवी , बेटी पूजा गुप्ता , बेटा मोहन गुप्ता की लाश खून से लथपथ उनके घर के अंदर मिली। इधर कई दिनों से ये लोग घर के बाहर नहीं निकलते दिखाई दे रहे थे जिस कारण आसपास के लोगों को शक हुआ उसके बाद घटना की जानकारी उन लोगों ने पुलिस को दिया और साथ ही पास के ही गांव पनियरा में रह रहे भोला साव को दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजातालाब पुलिस व परिजनों ने जब दरवाजा खोल कर देखा तो मां और बेटे की लाश रुम के सामने गलियारे मे एक जगह पड़ी हुई थी और पास हरा मटर बिखरा पड़ा था और बेटी की लाश घर में बने छोटे से आंगन में पड़ी थी । घटना की सूचना पाकर जिले के उच्च अधिकारी एडमिशन सीपी भी मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वायर व फिंगरप्रिंट की टीम भी मौके पर पहुंची थी व क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और लाश पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी । इस बारे में बात करने पर मौके पर पहुंचे एडमिशन सीपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतका का दामाद अपनी पत्नी को यहां छोड़ कर तीनों बच्चों को यहां से लेकर के अपने घर बंदेपुर थाना रोहनिया तीन-चार दिन पूर्व सोमवार को चला गया था और अब तक की जांच में महिला के चाल चलन ठीक ना होने की बात भी सामने आ रही है तथा मृतक की बेटी व दामाद में भी आपस में अच्छे संबंध नहीं थे रोज लड़ाई झगड़ा होता था जिस कारण दमाद बेटी को यहां पहुंचा दिया था और अपने बच्चों को लेकर चला गया था सोमवार से उसकी मोबाइल बंद बता रही है और उसका अंतिम लोकेशन जमुआ थाना मिर्जापुर घटनास्थल से लगभग 7 किलोमीटर दूर बता रहा था उसके बाद उसके मोबाइल बंद बता रहे हैं और पूरा शक है कि दामाद ने ही घटना को अंजाम दिया है बाकी जाच किया जा रहा है।

मृतिका के घर कई लोगों का आना जाना

घटनास्थल के आसपास के लोगों व वहां मौजूद लोगों से जब बात किया गया तो लोगों ने बताया कि यह महिला घर के बाहर काफी कम निकलती थी और इनके घर काफी लोगों का आना जाना था और बाबूराम क पूरा के एक पंडित जी का भी इनसे कुछ गलत संबंध था और काफी लोगो का भी आना-जाना करते थे और महिला का बहुत लोगों से अच्छे संबंध भी नहीं थे और ना ही महिला लोगों से अधिक बात करती थी महिला लगभग 6 वर्षों से अपने छोटे लड़के मृतक मोहन के साथ मिल्कीपुर में रह रही थी पति और बड़ा लड़का दिपक के साथ पनियरा गांव में रहते थे।

पति से भी चल रहा है मुकदमा

जानकारी के अनुसार मृतका रानी देवी और उनके पति भोला साल के बीच भी इन लोगों का आपस में पारिवारिक न्यायालय में मुकदमा चल रहा है । इस बारे में बात करने पर पति भोला साव ने बताया कि हम अपने बड़े लड़के के परिवार के साथ पनियरा रहते हैं और हमारी पत्नी से भी विवाद चल रहा था परिवार न्यायालय में और यहां मेरी पत्नी व छोटा लड़का रहता था। मृतक के बड़े लड़के से बात करने पर उसने बताया कि हम सोमवार के लगभग आए थे तो हमारा भाई यहां कुर्सी पर बैठा था उसके बाद हम नही देखे।

मां बेटी दोनों के चरित्र पर था लोगों को शक

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मां और बेटी के चाल चलन पर भी लोगों को शक था और बेटी का ससुराल में भी अच्छे से बातचीत नहीं थी पति पत्नी में आए दिन झगड़ा हुआ करता था कुछ दिन पूर्व पती के परिवार मे झगड़ा होने के कारण ही पति ने लड़की को उसकी मां के घर पहुंचा दिया था और अपने बच्चों को लेकर अपने घर बंदेपुर को चला गया था

डाग स्क्वायड व फिंगरप्रिंट भी मौके पर आया था

घटना स्थल कर डाग स्क्वायड व फिंगरप्रिंट की टीम पहुंची थी और घर के पीछे की तरफ सरसों का खेत व गन्ने के खेत में होते हुए लगभग 500 मीटर दूर जाने के बाद पुनः वापस आकर घटनास्थल पर रुक गया।

किचन में पड़ी थी आधी पीसी चटनी और चावल

घटनास्थल के पास ही बने किचन में आधी पिसी चटनी पड़ी हुई थी और कुछ ही दूरी पर बेटी की लाश सर के बल पड़ी हुई थी और थोड़ी दूर पर मां की लाश मुह के बल और बेटे की लाश पड़ी थी हरा मटर विखरा पड़ा था जहां देखने से प्रतीत हो रहा था कि दोनों मटर छिल रहे थे बेटी चटनी पीस रही होगी तथा किचन के पास पूरब तरफ एक टूटी हुई कुर्सी भी पड़ी हुई थी जिससे प्रतीत हो रहा था कि वहां कुछ झगड़ा भी हुआ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *