बरेली। आवास विकास कॉलोनी मे मंगलवार सुबह एक मकान में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। इस मकान मे एक एडीजे अपने परिवार के साथ किराए पर रहते है। फायर ब्रिगेड की टीम ने कुछ ही देर मे आग पर काबू पा लिया। आग से छत पर पर रखा जेनरेटर, एसी के आउटडोर यूनिट और कुछ अन्य सामान भी जल गया। सिविल लाइंस स्थित आवास विकास कॉलोनी स्थित मकान के ऊपरी हिस्से में मंगलवार को पूर्वाह्न करीब पौने 12 धुंआ उठते देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। तत्काल आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई तो एफएसओ संजीव यादव टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जांच में सामने आया कि आग घर की पहली मंजिल पर बने पूजा घर और वहां पड़े टिन शेड मे रखे सामान मे लगी थी। फायर ब्रिगेड की टीम नेपानी डालकर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। लोगों ने बताया कि इस घर में एक न्यायाधीश किराये पर रहते हैं और उनकी पत्नी श्रम विभाग में अधिकारी हैं। न्यायाधीश की पत्नी ने बताया कि वह पूजा करने के बाद बेटी के साथ धूप में बैठी थीं। बेटा पहली मंजिल पर बने कमरे में पढ़ाई कर रहा था कि अचानक आग लग गई। बेटे ने नीचे आकर उन्हें आग की सूचना दी तो उन्होंने कर्मचारियों की मदद से बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग बढ़ गई। कहा जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट या फिर मंदिर में जल रहे दीपक से लगी।।
बरेली से कपिल यादव
