भदोही- मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2017-18 में आवंटित प्रधानमंत्री आवास के कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आहूत की गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित ग्राम पंचायत अधिकारियो को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि युद्ध स्तर पर लग कर प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य को मानक के अनुरूप शत्-प्रतिशत पूर्ण कराये। वहीँ उन्होंने कहा कि अगर कार्यों में कोई कठिनाई हो तो मुझे अवगत कराये। मुख्य विकास अधिकारी ने जिन ग्राम पंचायतों के आवास कार्य की प्रगति कम हुई उन ग्राम पंचायत अधिकारियो को कड़ी फटकार लगायी और हिदायत देते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2017-18 प्रधानमंत्री आवासो को एक सप्ताह के भीतर अधिक से अधिक राजमिस्त्री लगाकर पूर्ण कराये अन्यथा की दशा में सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारियो के कार्यशैली को गम्भीरता से लिया जायेगा। इस अवसर पर परियोजना निदेशक आर0एन0सिंह, डी0सी0मनरेगा, अजीत सिंह, एवं सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी तथा अधिकारीगण उपस्थित रहे।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी