आंवला, बरेली। जनपद के थाना आंवला क्षेत्र के गांव मनौना स्थित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राएं मंगलवार को फूट पड़ी। प्रधानाचार्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए सैकड़ों छात्राएं धरने पर बैठ गई। उनका कहना था कि उन्हें घटिया खाना। जिसमें कई बार कीड़े मिलते हैं जबरन खिलाया जाता है और शिकायत करने पर कहा जाता है। कीड़ों में प्रोटीन होता है, खा लो। सुबह 11 बजे छात्राओं का शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अधिकारियों के समझाने पर दोपहर तीन बजे समाप्त हुआ। विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक की लगभग 450 छात्राएं हैं। छात्राओं ने आरोप लगाया कि उन्हें बुनियादी सुविधाएं जैसे साबुन, टूथपेस्ट, हेयर ऑयल तक छह महीने में एक बार मिलती है। कई छात्राएं बिना जूतों के ही रह रही है। शिक्षकों और छात्राओं के लिए अलग-अलग खाना बनता है, और छात्राओं के हिस्से का भोजन बेहद खराब गुणवत्ता का होता है। जब मामले की जानकारी प्रशासन को हुई तो समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर, नायब तहसीलदार रजनीश सक्सेना, इंस्पेक्टर आंवला कुंवर बहादुर सिंह सहित भाजपा नेता और समाजसेवी मौके पर पहुंचे। समाज कल्याण अधिकारी ने छात्राओं के बयान दर्ज किए। दोपहर 3 बजे अधिकारियों ने छात्राओं को समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराया। डॉ. संजय सक्सेना ने प्रधानाचार्य पर छात्राओं के प्रति अपशब्द कहने, डराने-धमकाने, रिश्तेदारों को आउटसोर्सिंग से नियुक्त करने और परिसर के पेड़ कटवाकर बेचे जाने जैसे गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले दो छात्राएं विद्यालय से भाग गई थी। जिसे छिपा लिया गया। पकड़े जाने के बाद उनकी टीसी काट दी गई। सूचना पर इंस्पेक्टर आंवला कुंवर बहादुर सिंह, और भाजपा नेता मित्रपाल सिंह, प्रमोद अनुरागी, भी पहुंच गये। प्रधानाचार्य शिक्षा देवल ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। समाज कल्याण अधिकारी ने शिकायतों को दर्ज कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजने की बात कही है।।
बरेली से कपिल यादव