आवासीय योजनाओं की लॉटरी ड्रॉ, 98 आवासीय भूखंडों का आवंटन, खिले चेहरे

बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की ओर से आयोजित लॉटरी ड्रा ने कई लोगों के अपने घर के सपने को साकार कर दिया। बुधवार को रामगंगा नगर आवासीय योजना, ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के अंतर्गत भूखंडों व स्काई-वे अपार्टमेंट के फ्लैटों का लॉटरी ड्रा किया गया, जिसमें चयनित आवेदकों की किस्मत चमक उठी। बुधवार को बीडीए के नवीन कार्यालय भवन मे आयोजित इस आवंटन शिविर मे लॉटरी ड्रा के माध्यम से दोनों योजनाओं के कुल 98 आवासीय भूखंडों का सफलतापूर्वक आवंटन किया गया। इसके साथ ही स्काई-वे अपार्टमेंट के फ्लैटों को भी जबरदस्त प्रतिसाद मिला। इन आवंटनों से बीडीए को लगभग 50 करोड़ रुपये की आय हुई है। आवासीय योजनाओं की बढ़ती मांग को देखते हुए बीडीए ने भविष्य की जरूरतों की तैयारी भी शुरू कर दी है। दिल्ली-लखनऊ बड़ा बाईपास और पीलीभीत बाईपास के समीप लगभग 267 हेक्टेयर क्षेत्र मे एक नई, अत्याधुनिक टाउनशिप विकसित करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस प्रस्तावित टाउनशिप मे चौड़ी सड़कें, बेहतर विद्युत व्यवस्था, भूमिगत केबलिंग, सामुदायिक सुविधाएं और मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे। बीडीए उपाध्यक्ष डा. ए मनिकंडन ने बताया कि इन योजनाओं को मिल रही सफलता से साफ है कि शहर और आसपास के क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण आवास की मांग लगातार बढ़ रही है और प्राधिकरण इस दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। इस मौके पर सचिव वंदिता श्रीवास्तव, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी शिवधनी सिंह यादव, संयुक्त सचिव दीपक कुमार, विशेष कार्याधिकारी नीलम श्रीवास्तव, अजीत कुमार, एक्सईएन एपीएन सिंह आदि रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *