बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार रात्रि मे नेशनल हाईवे के ठिरिया पेट्रोल पंप के सामने बरेली से तेज गति से आ रही कार के सामने अचानक पशु आने से जोरदार टक्कर लग गयी। टक्कर लगते ही कार डिवाइडर पार करते हुए ट्रैक्टर से जा टकराई। टक्कर इतनी भयंकर हुई जिसमें ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। ट्रैक्टर के नीचे दबने से एक की मौत हो गई। कार और ट्रैक्टर में बैठे सात लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक सीतापुर के आदर्श नगर निवासी धीरज मिश्रा , रितिक जायसवाल, उमेश कुमार मिश्रा, आर्य कांत मिश्रा कार से हरिद्वार जा रहे थे। नेशनल हाईवे के पेट्रोल पंप के सामने आवारा पशु आने से जोरदार टक्कर लगने से कार डिवाइडर पार करते हुए दूसरी साइड में आ रहे थाना शाही के आनंदपुर भट्टे से ईट लेकर ट्रैक्टर से जा टकराई। जिसमे ट्रैक्टर पर बैठे आनंदपुर निवासी 20 वर्षीय भूरे पुत्र हेतराम की ट्रैक्टर के नीचे गिरकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि ट्रैक्टर पर बैठे आनंदपुर निवासी राजेश कुमार, प्रेमशंकर, संतोष कुमार और कार मे बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह पचौरी ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से बरेली के निजी अस्पताल में भेज दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी। ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए और कार भी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। उस समय के लिए मीरगंज से बरेली जाने वाली लाइन पर जाम लग गया। पुलिस ने टोल प्लाजा पर खड़ी एनएचएआई क्रेन से ट्रैक्टर और कार को हाईवे से हटाया तब यातायात सुचारू रूप से शुरू हुआ।।
बरेली से कपिल यादव