सम्भल- जनपद संभल के थाना धनारी क्षेत्र के गांव खलीलपुर में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, किसानों को कड़कड़े के की ठंड में खेतों पर पहुंचकर गेहूं की फसल को, आवारा पशुओं से बचाने के चक्कर में खुद को परेशानी में डालना पड रहा, कुछ दिनों पहले आवारा पशुओं ने,जंगल में फसल रखा रहें किसानों पर आवारा पशुओं ने हमला कर कर दिया जिससे,कुछ किसान घायल कर दिए, जब इसकी शिकायत जनसुनवाई के मध्यम प्रशासन शासन को की गई, लेकिन प्रशासन के द्वारा आवारा पशुओं कोई भी इंतजाम नहीं किया गया, योगी सरकार ने आदेश के बाद अधिकारी,आवारा पशुओं को , गौशाला में नहीं भेजा जा रहा है, गांव खलीलपुर में आवरा पशुओं का आतंक बना हुआ है, जबकि अधिकारियों की तरफ़ से को निर्देश नहीं दिया गया, आवारा पशुओं से किसानों की, बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं, अधिकारी, किसानों की गेहूं की फसल खड़ी हुई है, जो कि किसान अपनी खून पसीने की कमाई उस गेहूं की फसल में लगा दी है,जिससे आवारा पशु रात्रि के समय फसल को उजाड़ने का कार्य करते हैं, किसान अपनी जान की परवाह न कर उसे गेहूं की फसल को दिन-रात रखवाली कर रहा, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिए की सभी आवारा पशुओं को गौशाला में भेजने का निर्णय लिया है ,लेकिन खलीलपुर गांव में अभी आवारा पशुओं का आतंक बना हुआ है।
संवाददाता रामौतार शर्मा