आवारा पशुओं द्वारा फसल बर्बाद होने से क्षुब्ध किसान ने की आत्महत्या की कोशिश

शाहजहांपुर -आवारा पशुओं द्वारा फसलो के खाने से आक्रोशित किसान जहां पशुओं को स्कूलों में बंद कर आए हैं वहीं दूसरी और किसान पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या की कोशिश भी करने लगे हैं। ताजा मामला शाहजहांपुर का है जहां एक किसान अपने फसल नष्ट होने से नाराज किसान आत्महत्या करने पेड़ पर चढ़ गया। पुलिस की मानमुनब्लब के 1 घंटे बाद किसान पेड़ से नीचे उतरा जहां उसने फसल नष्ट की मुआवजे की मांग की है। बताया जा रहा है कि किसान की कई बीघा गेहू की फसल इलाके के सैकड़ों आवारा पशु चट कर गए थे।

मामला थाना जलालाबाद के हरगुरैया गांव की है जहां राजू नाम का किसान आवारा पशुओं की से परेशान होकर पेड़ की ऊंची चोटी पर चढ गया और आत्महत्या करने की कोशिश करने लगा। पेड पर किसान के चढने पर गांव मे हडकम्प मच गया। ग्रामीणों और पुलिस के आश्वासन के बाद 1 घंटे की मानमुनब्लब के बाद राजू पेड़ के नीचे उतरा। किसानो का कहना है कि इलाके के अवारा पशु रोजाना गेहू की फसलो को नष्ट कर रहे है। प्रशासन न तो पशुओ को पकडकर गऊशाला भेज रहा है और न ही उनके खाने का इंतजाम ही कर रहा है।

– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *