बाड़मेर / राजस्थान- कोरोना ने तीसरे वेरियंट ऑमीक्रॉन के रूप में प्रदेश के कई जिलों समेत नजदीकी राज्यों सहित जिलों में भी दस्तक दे दी है। राज्य की राजधानी के शहरी क्षेत्र में भी ऑमीक्रॉन संक्रमण के कई रोगी मिल चुके है और नए संक्रमित भी आए दिन सामने आने लगे है। लेकिन इसके बावजूद बाड़मेर जिले में ओर शहरी क्षेत्रों से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में ना तो वाहन चालक ऐतिहात बरत रहे है और ना ही जिला मुख्यालय पर पैदल राहगीर।
दुपहिया वाहनों पर शहरी क्षेत्रों की सकडी गलियों में आवारगी करने वाले नशेड़ी पृवति के युवाओं द्वारा दुपहिया वाहनों पर एक नहीं दो या दो से अधिक सवारियां बैठ कर दिनभर तेज रफ्तार से शहरी क्षेत्रों की गलियों में इत्मिनान से आवागमन करते रहते है।वहाँ पर रहने वाली गृहणियों ने बताया कि कभी कभार पुलिस आकर खानापूर्ति जरूर कर लेती है लेकिन रोकने वाले भी लापरवाह होगें तो फिर आमजन तो इन नशेड़ी लोगों के मुहं नहीं लगता हैl लेकिन पुलिस अधीक्षक के बारे में बताया है कि जयपुर से आए हैं तो फिर एक बार हमारी बात सरकार तक पहुचे ताकि आवारगी पर रोक लगेगी l
यह वाहन चालक ना केवल ट्रेफिक नियमों की बल्कि जानबूझकर कोरोना गाइड लाइन की भी अवेहलना कर रहे है और बिना मास्क के ही वाहन चला रहे है। ऐसे में बिना मास्क वाहन चलाने वाले चालकों पर थाना कोतवाली, यातायात पुलिस को सख्ती बरतने की जरुरत है। ताकि तीसरी लहर की चपेट में आने से बाड़मेर जिलें में लोग सुरक्षित रह सके।
इन दिनों धीरे धीरे कोरोना के नए वेरिंयट ऑमीक्रॉन ने तीसरी लहर के रूप में प्रदेश के कई जिलों में दस्तक दे दी है और प्रति दिन इस वेरियंट के नए संक्रमित रोगी भी सामने आने लगे है। नए संक्रमितों के बढऩे और तीसरी लहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कई जिलों में नई गाइड लाइन के अनुरूप सख्तियां बरतने के साथ ही रात्रिकालीन कफ्र्य भी लागू कर दिए गए है। लेकिन शहरी आबादी के मुख्य बाजार हो या स्टेशन रोड या फिर आसपास की लिंक रोड और गली मोहल्ले की सड़कें इन दिनों ना केवल वाहन चालक, बल्कि पैदल राहगीर भी मास्क का जानबूझकर उपयोग नहीं कर रहे है। जबकि इन दिनों मास्क पहनना बहुत जरुरी है ताकि खुद संक्रमित होने से बचने के साथ ही परिवार के सदस्यों को भी सुरक्षित रखा जा सका है। लेकिन दुपहिया वाहन चालक ना केवल मास्क पहन रहे है, बल्कि दुपहिया वाहनों पर भी दो या इससे अधिक सवारियां बैठकर एक स्थान से दूसरे स्थान आवागमन कर है। जबकि इन दिनों शुरुआती समय में सावधानी बरतने की जरुरत है और मास्क की अनिवार्यता की आवश्यकता है।
– राजस्थान से राजूचारण