आवाज उठाओ सच बताओ” अभियान के तहत छात्र नेता ने सासंद द्वारा गोद लिए गांव का किया भ्रमण

गाजीपुर- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता अंकित सिंह बाबू, सतीश शर्मा समर, महेंद्र यादव, मधुर के नेतृत्व में “आवाज उठाओ सच बताओ” अभियान के तहत सदर गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद द्वारा गोद लिए गए गांव देवा गांव का सोमवार को भ्रमण किया गया। उन्होंने बताया कि आदर्श ग्राम में सांसद द्वारा किए गए विकास कार्यों की समीक्षा की गई। जिस में पाया गया कि इस गांव में सांसद द्वारा सिर्फ कुछ रोडो की मरम्मत, हैंड पाइप, सोलर, सार्वजनिक शौचालय दिए गए, इसके अलावा कोई विकास कार्य नहीं हुआ। इस गांव में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काल में समाजवादी पेंशन योजना के तहत 30 लोगों को लाभ प्राप्त हुआ है। इस गांव में समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के कार्यकाल में लिंक रोड बनाने का कार्य किया गया है। इस अभियान की शुरुआत घोसी लोकसभा के डुमराव, बस्ती, संत कबीर नगर, डुमरियागंज, कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, मिर्जापुर, भदोही, रावटसगंज, सदर जौनपुर भ्रमण करते हुए लोक सभा ग़ाज़ीपुर पहुंचा। आदर्श ग्राम देवा गांव में प्रधानमंत्री आदर्श योजना के मानकों के अनुरूप कोई कार्य नहीं हुआ है। यह योजना भी प्रधानमंत्री की दूसरी योजनाओं की तरह ही एक जुमला है। समता भवन पर प्रेस कान्फ्रेंस दौरान साथ में छात्र सभा जिला अध्यक्ष अमित सिंह लालू, जिला अध्यक्ष डॉक्टर नन्हकू यादव, जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा, पूर्व मंत्री प्रतिनिधि मन्नू सिंह, गोपाल यादव, कमलेश यादव, रामाधार यादव, गरीब राम, चंद्रशेखर यादव, पप्पू, चंद्रिका यादव, कन्हैया यादव, रामशीष यादव, कमला यादव, रामाशंकर यादव, शिव शंकर यादव, रामनाथ यादव, अतीक अहमद राईनी, लड्डन, राजेश यादव, सदानंद यादव, रामदीन पासवान आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *