आंवला, बरेली। जनपद की तहसील आंवला से बदायूं मार्ग पर शुक्रवार को गन्ने से ओवरलोड ट्राला निकल रहा था जिसके पहिए के नीचे आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और गन्ने से भरे ट्राला को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार थाना आंवला क्षेत्र मे गुलेली ग्राम निवासी वीरेंद्र पुत्र राजाराम 30 वर्ष अपनी बाइक से साथियों के साथ ईट भट्टे पर आया था। मृतक के छोटे भाई धर्मवीर ने बताया मेरे भाई बाइक से गांव के साथियों के साथ बीहट मे स्थित एक ईट भट्टे पर गए थे और वह वापस आ रहे थे तभी बदायूं आंवला मार्ग पर बीहट मंदिर के समीप सामने से आ रहे गन्ने से भरे ओवरलोड ट्राला के पहिए के नीचे आ गया और कुचलकर उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कर परिवार को सूचना दी और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा और गन्ने से भरा हुआ ट्राला कब्जे मे ले लिया। मृतक अपने सात भाइयों मे चौथे नंबर का था और वह अपने पीछे पत्नी और दो बेटे एक बेटी छोड़ गया है परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।।
बरेली से कपिल यादव