आलम ने प्रेमसिंह बनकर युवती का किया यौन शोषण, हकीकत खुलने पर बोला- शिकायत की तो टुकड़े कर दूंगा

बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र के रहने वाले कैफे संचालक आलम ने पांच साल तक अपनी पहचान छिपाए रखी। खुद को प्रेम सिंह बताकर उसने पीलीभीत के बिलसंडा इलाके की युवती का यौन शोषण किया। इस दौरान उसका गर्भपात भी कराया। हकीकत खुलने पर टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी। आरोपी ने पीड़िता को अविवाहित बताया था मगर दो बच्चों का पिता निकला। युवती ने उसके खिलाफ थाना इज्जतनगर मे मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जनपद पीलीभीत की रहने वाली युवती ने आरोपी के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट मे बताया कि वह यहां पर किराये के मकान मे रहती है और एयरफोर्स गेट स्थित कैफे मे काम करती थी। आरोप है कि कैफे का मालिक कस्बा व थाना हाफिजगंज निवासी आलम है। उसने खुद को प्रेमसिंह बताकर उसे अपना बिजनेस पार्टनर बनाया। इसके बाद दोनों मे दोस्ती हो गई। आरोपी ने पीड़िता से खुद को अविवाहित बताया और शादी करने का झांसा दिया। इस पर दोनों सहमत हो गए और रिलेशनशिप मे रहने लगे। इस दौरान आरोपी लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता को जानकारी हुई कि यह प्रेमसिंह नही बल्कि आलम है। जिसने साजिश के तहत उससे अपना धर्म छिपाया है। आरोप है कि आलम ने असलियत खुलने के बाद भी पीड़िता को लगातार झांसा देता रहा कि वह उससे हिंदू रीति-रिवाज से शादी करेगा और शादी का वादा कर दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता की शादी करने की बात पर हर बार उसे टाल देता था। आरोप है कि इस दौरान वह तीन से चार बार गर्भवती भी हुई। आलम हर बार उसका निजी अस्पताल मे गर्भपात कराता रहा। इतना ही नही आलम ने खुद को अविवाहित बताया लेकिन बाद मे पता चला कि वह दो बच्चों का पिता है। शादी का दबाव बनाने पर आलम समेत उसके परिजनों ने जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी आलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना इज्जतनगर प्रभारी बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *