बरेली। जिले में शहर से लेकर देहात तक लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इसी को देखते हुए आर्य समाज गली के साड़ी व्यापारियों ने तीन अगस्त तक दुकान बंद करने का फैसला लिया है। सोमवार को बाजार में कुछ दुकानें ही खुली थी। इसके बाद आनन-फानन में बैठक कर तय किया गया कि अब दुकानें नहीं खोली जाएंगी। उपाध्यक्ष विनय अग्रवाल ने बताया कि आर्य समाज गली में करीब 100 दुकाने हैं। 90 फीसदी दुकाने संगठन से जुड़ी हुई है। तीन अगस्त तक अब यह सभी दुकानें बंद रहेंगी। रक्षाबंधन त्यौहार के बाद संगठन की दोबारा बैठक होगी। यदि कोरोना संक्रमण की दर कम नहीं होती है। तब बाजार बंदी के फैसले को और आगे बढ़ाया जा सकता है। व्यापारी नेता विशाल मेहरोत्रा ने कहा कि शहर में अधिकांश इलाके कंटेंटमेंट जोन में बदल चुके हैं। इस कारण ग्राहकों की संख्या भी काफी कम है। कोरोना के कारण कई व्यापारी अपनी जान गंवा चुके हैं। इसलिये लोग अब स्वैच्छिक बंदी का ऐलान कर रहे हैं।।
बरेली से कपिल यादव