शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में आर्थिक परेशानी से जूझ रहे मेडिकल एजेंसी संचालक ने पत्नी व दो बच्चों समेत फांसी के फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। घटना से जिले में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है चौक कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला के कच्चा कटरा निवासी अखिलेश गुप्ता (43) मेडिकल एजेंसी संचालक है। अखिकेश उनकी पत्नी रेशु (40) पुत्र शिवांक (12) पुत्री अर्चिता (6) ने घर के अंदर रस्सी के फंदे से लटकर खुदकुशी कर ली। लोगो को घटना की जानकारी सोमवार दोपहर हुई। एक ही परिवार के चार लोगों द्वारा फांसी लगा लेने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक एस आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार वाजपई, कोतवाली पुलिस व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने मौका मुआयना किया।छानबीन के दौरान फोरेंसिक टीम को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। कोतवाली पुलिस में चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि दम्पत्त्ति व दो बच्चों के शव घर के अंदर शव फंदे से लटके बरामद हुए है।एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमे आर्थिक परेशानियां का जिक्र है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रख मामले की गहनता से जांच कर रही है।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर