बरेली। शाहजहांपुर के एक युवक ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर टॉयलेट मे रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद को परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर बारादरी नीरज सिंह ने बताया कि शाहजहांपुर के कलान का रहने वाला दीपक यादव (22) बरेली के तुलसी नगर मे रहता था। वह एक कोरियर कंपनी मे जॉब करता था। उसके साथ विकास और सोनू भी जॉब करते है। दीपक बीमार था और होम्योपैथी का इलाज करवा रहा था। आर्थिक तंगी की वजह से उसने अपनी बाइक, मोबाइल, जेवर और कीमती सामान भी गिरवी डाल दिया था। परेशान होकर युवक ने रविवार की देर रात को टॉयलेट के लोहे की जाली मे रस्सी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। परिजन पोस्टमार्टम कराने के बाद शव लेकर शाहजहांपुर के लिए रवाना हो गए। दीपक यादव ने सुसाइड नोट मे लिखा है कि मम्मी-पापा मैं जिंदगी से बहुत परेशान था। आर्थिक तंगी और बीमारी की वजह से टूट गया हूं। मै आत्महत्या कर रहा हूं। मुझे माफ कर देना। मैंने जेवर, बाइक और कीमती सामान गिरवी डाल दिया है। उसे छुड़वा लेना। उसने सुसाइड नोट मे सभी लोगों के नाम लिखे है।।
बरेली से कपिल यादव