बरेली। जनपद के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक बर्तन कारोबारी ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दुखद घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक संजीव गुप्ता (54 वर्ष) कृपालू कुंज के पास एमएम इंटर कॉलेज के सामने रहते थे और बर्तन की दुकान चलाते थे। शुक्रवार को उन्होंने अपनी दुकान में फंदे से लटककर जान दे दी। सुबह जब परिवार के लोगों ने दुकान में उनका शव देखा तो हड़कंप मच गया। मृतक के भाई राजीव गुप्ता ने बताया कि संजीव की मठ की चौकी के पास बर्तन की दुकान थी। शुक्रवार को वह रोज की तरह दुकान के लिए निकले थे लेकिन देर रात तक घर नही लौटे। परिवार वालों ने रातभर उनकी तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार सुबह जब परिवार वाले दुकान पहुंचे तो उनकी स्कूटी बाहर खड़ी मिली और दुकान की चाबी स्कूटी में ही लगी थी। दुकान का दरवाजा अंदर से बंद था। जब किसी तरह दरवाजा खोला गया तो संजीव गुप्ता का शव फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। संजीव गुप्ता अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए हैं। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रेमनगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह आर्थिक तंगी मानी जा रही है, लेकिन अन्य संभावित कारणों को लेकर भी पड़ताल जारी है। पुलिस का कहना है कि परिजनों और करीबी लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे की सही वजह का पता चल सके।।
बरेली से कपिल यादव