बरेली। कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के ओर से आईएमए सभागार मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने कहा कि पीडीए के लोग आर्थिक आधार पर आरक्षण कभी स्वीकार नही करेंगे। जब देश मे अपमान छुआछूत जाति के आधार पर तो आरक्षण आर्थिक आधार पर क्यों। उन्होंने पीडीए के लोगों से भाजपा के खिलाफ एक होने की अपील की। जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि कांशीराम ने बहुजनों के शोषण और अत्याचार के खिलाफ डी एस-4 की स्थापना की। जिसका उद्देश्य दलित पिछड़े वंचित वर्ग को सामाजिक न्याय और राजनीतिक हिस्सेदारी दिलाना था। आज उसी राह पर सपा चल रही है। महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने दलितों और पिछड़ों के उत्थान के लिए कांशीराम की ओर से किए गए संघर्षों के बारे में बताया। इस दौरान पूर्व विधायक विजय पाल सिंह, मोर सिंह जाटव, सुरेंद्र सोनकर, रणवीर सिंह, जितेंद्र मुंडे, राजेंद्र पाल, राजेश मौर्य, बृजेश श्रीवास्तव सविता, आदेश यादव गुड्डू, स्मिता यादव, भारती चौहान, हिमांशु सोनकर आदि मौजूद रहे। इससे पहले सपा कार्यालय पर भी कांशीराम की पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।।
बरेली से कपिल यादव