आरोप लगने पर आंगनबाड़ी वर्कर का रोका गया मानदेय, चार्ज भी हटा

बरेली/ बिशारतगंज, अलीगंज। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बाल पोषाहार वितरण मे धांधली की शिकायत पर आंगनबाड़ी वर्कर का मानदेय रोक दिया है। अब पोषाहार को ग्राम पंचायत की गठित कमेटी के समक्ष वितरित किया जाएगा। सोमवार की सुबह किशनपुर, जायदपुर ग्राम पंचायत की आंगनबाड़ी वर्कर का पति अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली मे भरकर चावल बेचने जा रहा था। यह देख ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़कर थाने ले आई। बाद मे यह कहकर छोड़ दिया गया कि ट्रॉली मे भरा चावल उसके खेत का था। इस पर ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की। मंगलवार को सीडीपीओ कुमुद मिश्रा ने आरोपी आंगनबाड़ी वर्कर पर लगे आरोपों की जांच पूरी न होने तक उसके मानदेय पर रोक लगा दी। साथ ही पोषाहार वितरण के लिए कमेटी गठित की है। जिसमें ग्राम प्रधान, सचिव और बाल विकास कार्यालय की सुपरवाइजर शामिल है। बीडीओ सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि सचिवों को कमेटी गठित कर आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार वितरण कराए जाने को निर्देशित किया गया है। वही बिशारतगंज मे पोषाहार गड़बड़ी के मामले मे एसडीएम आंवला के आदेश पर मंगलवार को परा वहाउद्दीनपुर गांव पहुंची। बाल विकास परियोजना अधिकारी कुमुद मिश्रा ने मामले की जांच की। उन्होंने ग्रामीणों से बात कर पोषाहार में गड़बड़ी के आरोपों की जांच की। कई महिलाओं के बयान भी दर्ज किए। उन्होने बताया कि गांव से आंगनबाड़ी संचालिका का चार्ज हटा दिया गया है और प्रधान की निगरानी में एक समिति गठित कर दी गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *