आरोग्य मंदिर मैनी ने राष्ट्रीय गुणवत्ता मे किया बेहतर प्रदर्शन, दी बधाई

फरीदपुर, बरेली। आयुष्मान आरोग्य मंदिर रसोइया बहानपुर मैनी ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक मे उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे बेहतर प्रदर्शन के लिए टीम की सराहना की गई है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग गौतम के निर्देशन में सीएचओ, एएनएम और आशाओं ने कड़ी मेहनत की है। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनुराग गौतम ने बताया कि प्रमाण पत्र राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन का मानक है। इससे सार्वजनिक अस्पतालों की विश्वसनीयता में सुधार होता है। उन्होंने सीएचओ, एएनएम और आशाओं को बधाई दी। एआरओ विनीत कुमार, कार्यक्रम प्रबंधक अनुराग शर्मा, और बीपीएम अनुपम कुमार ने भूमिका निभाई। सीएचओ, प्रीति पाठक, दीप्ति सिंह, बेनजीर अख्तर, एएनएम तृप्ता, ममता, संध्या गुप्ता और आशाओं को बधाई दी गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *