आराजी लाईन ब्लाक में दिव्यांगों को मिलीं ट्राई साइकिल सहायक उपकरण

वाराणसी- आराजी लाईन में दिव्यांगों का सहारा बनी एल्मिको ने सोमवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और एल्मिको कानपुर के सहयोग से चिन्हित सैकड़ो दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, छड़ी, चश्मा, हियरिंग एड, किट आदि वितरित की गईं। आराजी लाईन ब्लाक सभागार में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनीधि डा. महेंद्र सिंह पटेल ने आश्वासन दिया कि वह इसी तरह के कार्यक्रम कराकर हर दिव्यांग को लाभान्वित कराएंगे, ताकि कोई सुविधा से वंचित न रह सके। उन्होंने दिव्यांगों का आह्वान किया कि वह पूरी दृढ़ता और हौसलों से समाज का हिस्सा बनें, अपने को किसी तरह कमजोर नहीं समझें। विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह ने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं, लेकिन जमाना उन्हीं को याद रखता है जो दूसरों के आंसू पोंछकर उनका सहारा बनते हैं। दिव्यांगों के हित में किया जा रहा प्रयास हमेशा याद रखा जाएगा। सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण प्रमोद कुमार पटेल ने कहा कि जो भी पंजीकृत दिव्यांग किसी कारणवश वितरण शिविर में नहीं पहुंच पाए वह किसी कार्य दिवस मुझसे या ब्लॉक प्रमुख से संपर्क करके अपने सहायक उपकरण प्राप्त कर सकते हैं जो ब्लॉक के स्टोर रूम में सुरक्षित रखवा दी गई है। इस मौके पर एल्मिको प्रतिनिधि मदन कुमार झा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से आलोक त्रिपाठी, विंध्यवासिनी यादव सहित सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता पूर्व प्रधान मोहम्मद अनवर क्षेत्र पंचायत सदस्य संजीव सिंह, कमल पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-: महेश पाण्डेय के साथ (राजकुमार गुप्ता) वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *