नई दिल्ली- भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक समीक्षा नीति में रेपो रेट को स्थिर रखने के फैसले से शेयर बाजार में हाहाकार मच गया है। सेंसेक्स 900 अंकों से ज्यादा गिर गया, वहीं रुपया भी 74 के पार चला गया। शेयर बाजार में सुबह से कयास था कि आरबीआई रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिलहाल रुपया डॉलर के मुकाबले 74.20 के स्तर पर है।
900 अंक फिसला सेंसेक्स:-
ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होने की वजह बाजार में गिरावट बढ़ गई और सेंसेक्स 900 अंकों से ज्यादा टूट गया। वहीं निफ्टी 10,300 के नीचे फिसल गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 34,265.07 के निचले स्तर को छुआ जबकि निफ्टी 10,276.30 के स्तर तक गिरा। कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, यस बैंक, टीसीएस, कोटक बैंक, एलएंडटी, भारती, एयरटेल, टाटा मोटर्स में बढ़त है। वहीं ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, आईटीसी, एसबीआई, मारुति, विप्रो, एचडीएफसी बैंक गिरे हैं।
76 तक जाएगा रुपया:-
केडिया कमोडिटी के निदेशक अजय केडिया ने कहा आरबीआई का कदम अप्रत्याशित था। बाजार कतई इस मूड में नहीं था। महंगाई का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, जिस पर लगाम लगाने के लिए आरबीआई को जरूरी कदम उठाने चाहिए थे। अब ऐसा लगा रहा है कि रुपया 76 तक जा सकता है। केंद्रीय बैंक द्वारा मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद रुपया 55 पैसे टूटकर 74.13 प्रति डॉलर के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया। कच्चे तेल के दाम बढ़ने के बीच निवेशकों में विदेशी कोषों की निकासी तथा चालू खाते के घाटे को लेकर चिंता बनी हुई है।