आरपीएफ ने ओएचई लाइन चुराने वाले गैंग का एक आरोपी को किया गिरफ्तार, 40 मीटर वायर बरामद

बरेली। शनिवार को पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल सिटी स्टेशन आरपीएफ ने ओएचई लाइन चुराने वाले गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से करीब 40 मीटर ओएचई लाइन का तार भी बरामद किया गया है। आरपीएफ ने आरोपी पर रेलवे की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। आपको बता दे कि मुखबिर ने बताया कि देवरनिया स्टेशन के पास करनपुर गांव की तरफ जाने वाली संपर्क रोड से एक गैंग के पास रेलवे के चुराए हुए वायर है। सूचना पर सिटी स्टेशन के आरपीएफ और सीआईबी की टीम शनिवार की सुबह तड़के 3:15 पर अनस नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मगर अंधेरे का फायदा उठाकर गैंग के दो आरोपी मौके से फरार हो गए। आरपीएफ उनकी तलाश में जुटी है। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बहेड़ी के उनई मकरूका गांव का रहने वाला है। आरपीएफ के अनुसार आरोपी के पास से एक वायर कटर, 10 मीटर ओएचई कांटेक्टर वायर और करीब 30 मीटर कटनरी वायर बरामद किया गया है। जिसकी कीमत करीब 30 हजार रुपए बताई जा रही है। फिलहाल आरपीएफ मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। गिरफ्तार हुए आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ बरेली, पीलीभीत, टनकपुर, शाहजहांपुर आदि क्षेत्र में रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन का काम होता था। आरोपी वहां पर पहुंचकर कटर की मदद से तार को काट लेते थे और पिकअप में रखकर फरार हो जाते थे। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक सुशील कुमार, चंद्रवीर, रामविलास, सहायक उप निरीक्षक मनोज पांडेय, बृज मोहन शर्मा, कांस्टेबल राकेश यादव, हेमन्त कुमार शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *