लखीमपुर खीरी । डग्गामार वाहनों पर संभागीय परिवहन विभाग कोई अधिकारी शिकंजा नही कस पाया है। नतीजन जनपद मुख्यालय के विभिन्न मार्गों पर डग्गामार वाहन अधिसंख्य चलाये जा रहे है। जिनमें टैम्पू, मार्शल, मैजिक, जीप, बोलैरो,तथा चीनी मिलो के गन्ना कृय केन्द्रों से मिलो तक गन्ना पहुँचाने के लिये लगे ट्रक व ट्रेक्टर ट्रालिया आदि शामिल है। जो बिना परमिट के सड़क पर दौड़ रहे हैं। तथा मनमानी किराए की वसूली कर यात्रियों का शोषण कर रहे हैं। वही आरटीओ विभाग को परमिट के नाम पर डग्गामार वाहन वाले प्रतिमाह लाखों का चूना लगा रहे हैं। फिर भी विभागीय अधिकारी द्वारा अपनी राजस्व वृद्धि हेतु डग्गामार वाहनों को परमिट हेतु कोई दवाब नही दिया जा रहा है। जिससे संभागीय परिवहन विभाग अपने राजस्व लक्ष्य की पूर्ति सरकार के मंशानुरूप नही कर पा रहा है। जबकि विभाग यदि प्रयास करें तो सड़क मार्गो पर चलने वाले सवारी वाहनों की परमिट बनाकर बेहतर राजस्व आय की प्रप्ति कर सकता है। लेकिन बताया जा रहा है कि ज्यादातर डग्गामार वाहन चढ़ावे के बल पर ही सड़को पर भूसे की तरह सावरी भरकर दौड़ रहे हैं। इन वाहनों को सड़कों पर चलाने वाले ड्राइवर अधिकांश ऐसे होते हैं जिनके पास डीएल तक नही होता है तथा दर्जनों वाहन अवयस्क ड्राइवर चला रहे है।जिनसे आये दिन सड़क पर मोटर दुर्घटनाएं होने की प्रबल संभावना बनी रहती है। फिर भी सम्बंधित विभाग द्वारा बिना लाइसेंस के टैम्पो, मैजिक आदि वाहन चलाने वाले कम उम्र के लड़को पर कोई अन्य अनुशासनात्मक कार्यवाही अब तक नही की गई है। आम तौर पर ऐसे वाहनों पर विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की जाती है।लखीमपुर आरटीओ नही कस पा रहे हैं डग्गामार वाहनों पर शिकंजा।
रिपोर्टिंग- हसन जाज़िब आब्दी