आरटीओ आफिस के प्रांगण में आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता

आज़मगढ़- दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत नारी शक्ति ग्राम संघटन, आज़मगढ़ व साक्षी पांडेय (एन आर एल एम प्रक्षिशक व संस्थापक बी ब्रेव फाउंडेशन ) द्वारा दिनांक 21 जून 2019 को एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 21 जून को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक सर्वोदय पब्लिक स्कूल निकट आरटीओ आफिस हरवंशपुर के प्रांगण में आयोजित हुई। प्रतियोगिता को दो ग्रुप में बांटा गया ह, ग्रुप ए (क्लास 1 से 5 तक के बच्चे) तथा ग्रुप बी ( क्लास 6 से 12 तक के बच्चे). प्रतियोगिता में कुल 43 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में इनामी धनराशि भी रखी गयी ग्रुप ए के तीनों विजेताओं को 1500, 1000 तथा 500 रुपये तथा ग्रुप बी के तीन विजेताओं को 1000, 750 व 500 रुपये की पुरस्कार राशि से गया , व सभी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।सीनियर ग्रुप की विजेता ऋषिका अग्रवाल रही दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः सोनम यादव व वर्तिका कृष्णा रहीं। जूनियर ग्रुप की तीनों विजेता क्रमशः दिशा उपाध्याय, जान्हवी सिंह व भव्या रहीं। दो विशेष पुरस्कार छोटी बच्चियों सहज कौर और सुख कौर को दिया गया। साथ ही साथ साक्षी पांडेय द्वारा संचालित बी ब्रेव फाउंडेशन जो कि गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का कार्य करती है, वहां के 6 बच्चों ने प्रतिभाग किया और इनाम जीते। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर एन आर एल एम श्री बी. के. मोहन जी रहे उन्हीने बच्चों को प्रमाण पत्र तथा विजेताओं को कैश प्राइज बांटे। उनके विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ लीना मिश्रा, डॉ कौशलेंद्र मिश्रा, अभिषेक कुमार (NRLM), दीना जी, विजयलक्ष्मी मिश्रा, कंचन यादव व पूनम तिवारी मौजूद रहे। संचालन हिमांशु मिश्रा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन साक्षी पांडेय ने किया।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *