बिहार: (हजीपुर)वैशाली जिले के महुआ प्रखंड अंतर्गत कन्हौली विशनपरसी पंचायत के मानपुरा में संचालित आर0जे0सी0सेंटर में प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें 65 बच्चों ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता परीक्षा में कम्प्यूटर से जुड़े 50 सवाल हल करने के लिए दिया गया था। इस प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वालों छात्र छात्राओं के सफल होने पर आर0जे0सी0 सेंटर के संचालक द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। खास बात यह है कि आर0जे0सी0सेंटर के छात्र छात्राओं को निशुल्क कम्प्यूटर की ट्रेनिंग दी जाती है। इस मौके पर आरजेसी सेंटर के संचालक प्रमोद कुशवाहा एवं तिरहुत प्रमंडल के संरक्षक राकेश कुमार सिंह ने सभी बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने के गुण सिखाये।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार
आरजेसी सेंटर में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन: 65 बच्चों ने लिया भाग
