वाराणसी :- मंगलवार को भोजुबीर स्थित यूपी कालेज के समीप अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के लोगो ने आरक्षण हटाने की मांग को लेकर पद यात्रा एवं महारैली निकाला।
आरक्षण हटाओ देश बचाओ के नारे के साथ अखिल भारतीय क्षत्रीय कल्याण परिषद् के लोगो का यह पद यात्रा युपी कालेज से शुरू हुआ और गिलट बाजार चौकी होते हुए ।लक्ष्मणपुर लेन द्वितिय पर जाकर समाप्त हुआ। जहा अखिल भारतीय क्षत्रिय के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन रघुवंशी ने बताया की राजपूत समाज एवं समस्त स्वर्ण समाज आर्थिक आधार पर सबको एक बराबर आरक्षण दिये जाने की मांग करता है । जिससे की समाज मे अनेकता मे एकता का सम्भव पैदा हो और प्रतिभाशाली बच्चो को एवं लोगो को बराबर का अधिकार मिल सके ।
• आरक्षण का दंश झेल रहा है राजपूत समाज
उन्होंने बताया की आज राजपूत समाज आरक्षण का दंश झेल रहा है। और यही कारण है की आज समाज मे भेद भाव और अनेकता पैदा हो रहा है। स्वर्ण समाज व समस्त राजपूत समाज आज अपनी मांगों को लेकर महारैली के माध्यम से भारत सरकार को सख्त संदेश देते है। की हम क्षत्रिय एवं स्वर्णो को भी आरक्षण चाहिए।
-संतोष कुमार सिंह