आरओ-एआरओ की परीक्षा आज, फोटो स्टेट की दुकानें कराए बंद, जमा नही हो भीड़

बरेली। डीएम अविनाश सिंह ने लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 को सकुशल और नकल विहीन कराने को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को बैठक की। उन्होंने सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए हैं कि केंद्रों के आसपास निर्धारित क्षेत्र में फोटो स्टेट की दुकानें बंद कराएं। केंद्र के गेट पर देर तक भीड़ को एकत्र न होने दें। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने सेंटरों पर शत-प्रतिशत सीसीटीवी कैमरा लगने की पुष्टि कर लें। उसकी ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग भी सुरक्षित रखें। समस्त परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक से उपस्थित शत प्रतिशत लगवाएं। कांवड़ यात्रा में जिन मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगी है, वे समय से ड्यूटी पर पहुंचें। यदि किसी मजिस्ट्रेट को कोई समस्या है तो वह टोल फ्री नंबर 05812428188 और 05812422202 पर संपर्क कर सकते है। एडीएम सिटी सौरभ दुबे ने बताया कि समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी की लिखित परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12.30 बजे तक सम्पन्न होगी। परीक्षा के लिए शहरी क्षेत्र में 43 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं, जिस पर 19656 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 43 स्टेटिक और 43 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये हैं। चार स्टेटिक और चार सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व में भी रखे गए हैं। एडीएम सिटी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्र के अन्दर परीक्षार्थियों का प्रवेश परीक्षा से एक घंटा 30 मिनट पहले से दिलाएं। परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले केंद्र का गेट बंद करा दें। उसके बाद किसी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बैठक में डीआईओएस अजीत सिंह, बीएसए संजय सिंह सहित सभी मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *