बरेली। ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (आरएसी) के मुख्यालय “बैतुर्रज़ा” पर यौम-ए-जम्हूरिया का जश्न मनाया गया। इस मौक़े पर ज़रूरतमंदों को बड़ी तादाद में कम्बल बाँटे गए। सभी को मिठाई बाँटी गई और मुल्क में अमन-तरक़्क़ी की दुआ की गई।
नबीरा-ए-आला हज़रत व आरएसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी के निर्देश पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जश्न की तैयारी की। सुबह से ही “बैतुर्रज़ा” पर ज़रूरतमंदों को कम्बल बाँटने का सिलसिला शुरू हुआ। इस मौक़े पर नबीरा-ए-आला हज़रत ने कहा कि यौम-ए-जम्हूरिया हमें याद दिलाता है कि संविधान के मुताबिक़ सभी नागरिकों को बराबरी से रहने का हक़ है। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की ही नहीं बल्कि पुलिस, प्रशासन से लेकर शासन तक यह ज़िम्मेदारी बनती है कि बराबरी का यह हक़ सभी को हासिल हो। अल्पसंख्यकों, दलितों सहित सभी के अधिकारों की रक्षा की जाए। आख़िर में मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने मुल्क में अमन और तरक़्क़ी की दुआ फ़रमाई। इस मौक़े पर हन्नान रज़ा,अली रज़ा कादरी,हाफिज इमरान रज़ा,मुशाहिद रफत,हाफिज सलीम रज़ा,अब्दुल लतीफ कुरैशी,ताज खान,राजू बाबा,सईद सिब्तैनी,मोहम्मद जुनैद,रशीद रज़ा,सय्यद मुशर्रफ हुसैन,मुजफ्फर अली,उवैस खान,काशिफ रज़ा,मौलाना लियाकत रज़ा,मौलाना तालिब रज़ा,मौलाना समर रजवी,मौलाना इमरान बरकाती,मोहम्मद रज़ा, इशाकत अल्वी,सय्यद रिजवान,इश्तियाक हुसैन,अनवर हुसैन,गुल हसन,मोहम्मद अहमद,अफ़ज़ल रज़ा,मुईद रज़ा,सलमान रज़ा,मोहम्मद अहमद,इब्ने हसन,फुरकान रज़ा,युनुस रज़ा,मोहम्मद शानू, अज़ीज़ रज़ा,मोहम्मद यूसुफ,पवनीत सिंह,रेशु खान,बाबू उद्दीन,अजीम अहमद,मोहम्मद शमीम, कारी मोहम्मद रफीक रज़ा मौलाना तहसीन रज़ा,सहित बड़ी तादाद में आर ए सी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
– बरेली से तकी रज़ा