बरेली। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान का ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने समर्थन किया।बरेलवी मौलाना ने कहा कि हर जगह मंदिर का मसला उठाकर हिंदू नेता बनना ठीक नही। बरेलवी उलेमा ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान को सुनने की नसीहत दी। मौलाना ने कहा कि आज के परिपेक्ष्य मे इस तरह का बयान आना बड़ी अहमियत रखता है। मौलाना ने कहा कि देश मे 2-4 लोग ऐसे असामाजिक तत्व हैं जो देश भर में हर जगह मस्जिद के नीचे मंदिर ढूंढ रहे हैं। हिंदू नेता बनने के लिए ये लोग कोर्ट में मुकदमा तक दायर कर रहे हैं। मौलाना ने कहा कि देश के हर शहर और गांव में एक धर्म के नेता बनने की होड़ सी लगी हुई है। ऐसे लोगों को इस बात की कोई चिंता नहीं है कि इस तरह की गतिविधियों से देश की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचता है। आपसी भाईचारे के सम्मान को ठेस पहुंचती है। मौलाना ने कहा कि संघ प्रमुख ने इस पर भी अपना नजरिया स्पष्ट किया है कि हर शहर हर गांव मे नेता बनने के लिए एक धर्म विशेष की छवि न अपनाये। मौलाना ने कहा कि संघ प्रमुख ने एक समुदाय की बेचैनी और तकलीफ उनके खिलाफ चलाई जाने वाली मुहिम को भाप लिया है। उनको इस बात का भी एहसास हो गया है कि बाहर की दुनिया मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनाई गई भारत की छवि धूमिल हो रही है। भारत के उभरते हुए एक धर्म विशेष के चेहरे से नुकसान पहुंच रहा है।।
बरेली से कपिल यादव