बरेली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह कार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले ने बुधवार को बरेली में संघ के नवनिर्मित भवन केशव कृपा का लोकार्पण किया इस अवसर पर सभा में उनके अलावा जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम ने उपस्थिति स्वयंसेवकों भाजपाइयों और जन सामान्य को संबोधित किया। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन का दायित्व संभाल चुके आरएसएस के राष्ट्रीय पदाधिकारी रामलाल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह कार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले संघ के 5 मंजिला नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने के लिए बुधवार को शहर में पहुंचे। प्रभा टॉकीज के सामने स्थित आरएसएस के केशव कृपा भवन के लोकार्पण के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक एवं भाजपा के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। शुभ मुहूर्त पर पर नवनिर्मित भवन के प्रवेश गेट पर लगाए गए केसरिया फीते का गठबंधन खोलकर होसबोले ने भवन का शुभारंभ किया। इससे पूर्व गेट पर ही पूजा-अर्चना का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इस मौके पर होसबोले ने स्वयंसेवकों के साथ संवाद किया। होसबोले ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में स्वयंसेवकों का योगदान अतुलनीय अनुकरणीय रहा है। उन्होंने नवनिर्मित भवन और उसमें मौजूद व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। सिविल लाइंस में प्रभा सिनेमा के सामने स्थित रामानुज दयाल सरस्वती शिशु मंदिर के पास नवनिर्मित संघ भवन का लोकार्पण करते हुए होसबोले ने कहा कि यह भवन संघ की ओर से स्वयं सेवकों को समर्पित किया जा रहा है। उनके साथ उपस्थित जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वरश्रम ने संघ के स्वयंसेवकों को बधाई दी। जगतगुरु शंकराचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक धर्म की रक्षा के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है। संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी रामलाल ने भी स्वयं सेवकों से संवाद किया। नए भवन की शुभकामनाएं दी। संघ के नए भवन का निर्माण प्रातः स्मरणीय डॉक्टर हेडगेवार स्मारक समिति की अगुवाई में किया गया। नया कार्यालय तमाम सुविधाओं से लैस है। यहां योग केंद्र ध्यान केंद्र के अलावा बाहर से आने वाले स्वयंसेवकों के ठहरने की व्यवस्था भी है। यही नहीं बाहर से इलाज के लिए बरेली आने वाले स्वयंसेवकों और उनके परिजनों के ठहरने की व्यवस्था भी कार्यालय में रहेगी। अलग-अलग मुद्दों पर मंथन के लिए यहां विशेष मीटिंग हॉल भी बनाया गया है। इस मौके पर आरएसएस के तमाम पदाधिकारी व भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव