बरेली। आरएम के आदेश के बाद भी रोडवेज बस चालक कस्बा मिलक के बाहर बाईपास से बसे दौड़ा रहे है। मंगलवार को चेकिंग के दौरान रोडवेज के अधिकारियों ने मिलक बाईपास से बसे ले जाने वाले सात चालकों को पकड़ लिया। रामपुर के रोडवेज अधिकारियों ने संबधित क्षेत्र के अधिकारियों को चालकों और डिपो की डिटेल भेजकर कार्रवाई करने को कहा है। जिसके बाद लापरवाही करने वाले चालको पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। आपको बता दे कि कस्बा मिलक के यात्रियों को रोडवेज की सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है क्योंकि रोडवेज के चालक बसों को कस्बे के अंदर नहीं ले जा रहे है। जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते रोडवेज को भी राजस्व की हानि हो रही है। बाईपास से बसें ले जाने की शिकायत मिलने के बाद आरएम आरके त्रिपाठी ने पिछले दिनों एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली, हरिद्वार, मेरठ मार्ग के जाने वाली बसों को आने व जाने मे मिलक कस्बे के अंदर से ही होकर जाए लेकिन उसके बाद भी चालक अपनी हरकतो से बाज नहीं आ रहे है। मंगलवार को रोडबेज के अधिकारियों की चेकिंग मे पीलीभीत, रुहेलखंड डिपो की बसों समेत सात बसे बाईपास से होकर गुजरती मिली। जिसके बाद रामपुर एआरएम ने सभी डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक को कार्रवाई के लिए लिख दिया। इस संबध मे बरेली रीजन के आरएम ने बताया कि आदेश के बाद भी अगर चालक उसका पालन नही कर रहे है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव