शाहजहांपुर- शाहजहांपुर थाना सदर बाजार क्षेत्र में आयुष गुप्ता हत्याकांड के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने निगोही रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया परिजनों का कहना है कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए और उन्हें जेल भेजा जाए वहीं मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है परिजनों को पुलिस शांत करने का प्रयास कर रही है बता दें कि सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला गदियाना निवासी दिलीप गुप्ता के बेटे आयुष गुप्ता की सोमवार अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे ओसीएफ रामलीला मैदान के मंच के पास एक युवक ने और उसके साथियों ने किसी बात पर कहासुनी होने पर पिटाई कर दी और इसी दौरान आरोपियों ने तमंचे से आयुष की कनपटी के पास गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी आरोपी तमंचा लहराते हुए भाग गए थे।परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच भी शुरू कर दी है पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को निगोही रोड़ पर रख कर जाम लगा दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे मौके पर पहुँचे पुलिस के आल अधिकारी ने जैसे तैसे शांत किया और अस्वासन दिया की जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी जाम को खोल दिया गया है।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा