आयुष आपके द्वार का लगा निशुल्क शिविर, 203 रोगियो को दी दवा

बरेली। आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुड़िया अहमदनगर गांव में शनिवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन एसआरएम राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं चिकित्सालय के अधीक्षक प्रोफेसर डीके मौर्य ने किया। शिविर प्रभारी सर्जन डॉ मनोज कुरील, चिकित्सालय प्रभारी डॉ प्रेम प्रकाश गंगवार एवं डॉ संगीता वर्मा डॉ रविंद्र सागर ने शिविर में आए रोगियों को परामर्श दिया। शिविर में कोविड की जागरुकता, दवा वितरण तथा कोविड से बचाव के उपायों का पालन किया गया। शिविर में रोगियों को निशुल्क दवा वितरित की गई। रोगियों ने अपने अपने रोगों से संबंधित दवाओं को प्राप्त कर शिविर का लाभ लिया। शिविर में त्वचा रोग, जोड़ों का दर्द रोग, मूत्ररोग, श्वास कास, अम्ल-पित्त आदि रोगी एवं बच्चे व महिला रोगियों को समुचित उपचार एवं सलाह दी। चिकित्सालय प्रभारी डॉ प्रेम प्रकाश गंगवार ने चिकित्सालय द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कोरोना से बचाव के उपायों पर जागरूक किया। शिविर में कुल 203 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको निशुल्क दवा वितरित की गई। शिविर के आयोजन में बीएएमएस फाइनल ईयर के छात्र सत्येंद्र कुमार, मोहम्मद रउफ, प्रियांशी, प्रिया व संस्था के कर्मचारी दयाशंकर फार्मासिस्ट एवं राज यादव, कलक्टर सिंह ने दवा बांटी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *