गाजीपुर- भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के जिले में सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु सी.एस.सी. के जनसेवा केंद्र संचालकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को विकास भवन सभागार में संपन्न हुआ। जिसमे जनसेवा केंद्र संचालकों को पात्रता सूची देखना, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना एवं गोल्डन कार्ड प्रिंट करना बताया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डी.पी.सिन्हा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत कर किया गया। श्री सिन्हा ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार कि यह एक महत्वपूर्ण योजना है जिसको बिना सी.एस.सी. के माध्यम से ग्रामीण स्तर तक पहुंचना संभव नहीं है। मुझे उम्मीद है कि जनसेवा केंद्र संचालक ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ पहुचायेंगे। जिला प्रबंधक शिवा नन्द उपाध्याय व जिला प्रबंधक तौशिफ अहमद ने बताया कि 5 अक्टूबर से सभी जनसेवा केंद्रों पर 30 रुपये शुल्क जमा कर गोल्डन कार्ड प्राप्त कर सकते है। हम सभी का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को इस योजना से जोड़कर उन्हें लाभ पहुंचाया जाये। कार्यक्रम में सभी ५ चयनित अस्पतालों के प्रतिनिधियों ने लोगों को इलाज के बारे में जानकारी दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रशासनिक अधिकारी पी.सी.चौहान, अजीत राय, डॉ अमित सिंह, डॉ मुकेश सिंह, बृजेश पांडेय, प्रिंस पांडेय, शशिकांत तिवारी, विवेकशील, नीरज गुप्ता, सत्यपाल, तौफीक, मनोज आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में जिला प्रबंधकों ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
– गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट
आयुष्मान योजना के तहत जनसेवा केन्द्र संचालकों की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
