बरेली। बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आयुष्मान भवः अभियान राजभवन से वर्चुअल माध्यम से आरंभ किया। इसका लाइव प्रसारण जिला महिला अस्पताल मे विभागीय और प्रशासनिक अफसरों ने देखा। डीएम शिवाकान्त द्विवेदी, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ.पुष्पा पंत, एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वदेश कुमारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भानु प्रकाश, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. केसी जोशी मौजूद रहे। सीएचसी और पीएचसी पर चिकित्सक और आयुष्मान कार्ड योजना के पात्रों ने कार्यक्रम देखा। डीएम ने बताया कि अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक समस्त सीएचसी और हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों पर सेवा पखवाड़ा चलाया चलेगा। जिसमें स्वास्थ्य मेला लगाया जाएगा। स्वस्थ संबंधी विभिन्न योजनाओं का पात्रों को लाभ दिलाया जाएगा। पात्र परिवार के प्रत्येक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। दो अक्टूबर को ग्राम और वार्ड स्तर पर आयुष्मान सभा का आयोजन होगा।।
बरेली से कपिल यादव