आयुष्मान जन आरोग्य योजना का केन्द्रीय मंत्री कृष्णा राज ने किया शुभारंभ

शाहजहांपुर -शाहजहांपुर में अब गरीब मरीजों को नहीं लेना पड़ेगा कर्जा और न ही करना पड़ेगा खर्चा। जी हां हम बात कर रहे हैं आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की जहां आज गन्ना शोध संस्थान के ऑडिटोरियम में केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज ने इस योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान शाहजहांपुर जिले की करीब 2 लाख 11 हजार लाभार्थियों को इस योजना मे रजिस्टर्ड किया गया।

जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर में आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का आज केंद्रीय मंत्री कृष्णाराज ने शुभारंभ किया। जिले में करीब दो लाख 11 हजार बीपीएल कार्ड धारकों का मुफ्त में इलाज कराने के लिये पंजीकृत किया गया जहां इन गरीबो के बीमार मरीजो के लिये दो अस्पतालों का चयन किया गया है। वहीं तीन अस्पतालो का चयन करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। आपको बता दें इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को प्रतिवर्ष स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी इस योजना से भारत के कुल जनसंख्या के लगभग 50 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे। प्रदेश में करीब 1.18 करोड़ परिवारों को सामाजिक आर्थिक और जातिगत जनगणना के आधार पर इस योजना में शामिल किया गया है जिसको इस योजना का लाभ मिलेगा इस दौरान योजना से लाभान्वित होने वाले गरीब परिवारों को जहां प्रशिक्षण दिया गया वहीं गांव में इस योजना को गरीब परिवारों को कैसे लाभ पहुंचाने हैं इसका भी संदेश दिया गया।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *