आयुष्मान आरोग्य मंदिर तिलियापुर को जनपद में मिला पहला स्थान

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। स्वास्थ्य सेवाओं मे बेहतर कार्य के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) ने फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक का तिलियापुर केंद्र जनपद का पहला और राज्य में सर्वाधिक स्कोर पाने वाला आयुष्मान आरोग्य मंदिर है। एनक्यूएएस (राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक) के तहत 97 प्रतिशत अंक पाकर उत्तर प्रदेश मे सभी स्वास्थ्य संस्थानों मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि तिलियापुर के स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और मरीजों की संतोषजनक देखभाल को दर्शाती है। एनक्यूएएस के तहत एक विशेषज्ञ पैनल ने तिलियापुर के स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और उनकी प्रक्रियाओं और प्रोटोकॉल का आकलन किया। तिलियापुर के स्वास्थ्य केंद्र ने मानकों का पालन करते हुए उच्चतम गुणवत्ता वाली सेवाए प्रदान की है। इस आंकलन मे तिलियापुर उपकेंद्र को सर्वाधिक 96.95 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए जो की अभी तक प्रदेश मे सर्वाधिक है। तिलियापुर की यह सफलता न केवल क्षेत्र के लिए गर्व की बात है बल्कि यह पूरे उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र के विकास के लिए एक प्रेरणा भी है। तिलियापुर का एनक्यूएएस में प्रथम स्थान स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में एक नया मानक स्थापित करता है। इस असेसमेंट को सफल बनाने मे सीएमओ डॉ विश्राम सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ संचित शर्मा, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजीव शर्मा, डीसीपीएम जितेंद्र कुमार।तथा उपकेंद्र की सीएचओ जया कुमारी, एएनएम समनजीत का पूर्ण योगदान रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *